जोगता थाना अंतर्गत माडा का पानी नहीं चलने के कारण स्थानीय लोगो को हो रहे परेशानी को अविलम्ब दूर करने को लेकर तेतुलमारी के माडा के अधिकारी श्री रजनीश उपाध्याय से मिले समाजसेवी पप्पू सहाय। श्री रजनीश नें लोगो को तोपचाची झील मे पानी के कमी की बात कहीं तथा आश्वास्त किया की पानी के कमी के बाबजूद भी आप लोगो को सुचारु रूप से पानी मिलेगा। मौके पर अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील सिंह, वीरेन्द्र यादव, कमल जी, मिथुन चौहान, राजा इत्यादि लोग मौजूद थे
0 Comments