शुक्रवार को नया काली मंदिर राजा तालाब कतरास से नया काली मंदिर के तृतीय वार्षिक महोत्सव के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाला गया. जिसमे 231 कलश के साथ भारी संख्या में महिलाएं, कुँवारी कन्याएँ, बच्चे व पुरुष शामिल थे. ढोल नगाड़े गाजे बाजे व डीजे के साथ सभी श्रद्धालु श्री राम के जयकारे के साथ कलश यात्रा में चले जा रहे थे. कलश यात्रा राजागढ़, शाखाटाँड़ होते हुए लिलोरी स्थान स्थित कटरी नदी घाट पर पहुंचा जहां 231 कन्याओं को पूरे विधि विधान के साथ कलश में जल भराया गया. इसके बाद पुनः मुख्य मार्ग राहुल चौक, भगत सिंह चौक, कतरास मोड़ से राजबाड़ी होते हुए वापस राजा तालाब के किनारे स्थित नया काली मंदिर में पहुंचा.
इस दौरान लिलोरी स्थान फाटक के समीप लायंस क्लब कतरास के डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, कृष्ण कन्हैया राय, महेश अग्रवाल, डॉक्टर मधुबाला, तथा सामाजिक कार्यकर्ता अमर सेन, अनुराग राजगढ़िया, रिंकू सिंह, विवेक मोदक, नमित साहू, अमित साहू आदि सदस्यों के द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के लिए शरबत पानी का व्यवस्था किया था.
कलश यात्रा में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए राजद नेता रोहित यादव
राजद नेता सह समाजसेवी रोहित यादव अपने समर्थकों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए. श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर समिति के सदस्यों ने राजद नेता का जोरदार स्वागत किया. समिति के सदस्यों ने बताया कि शुरू से ही श्री यादव का सहयोग मंदिर को मिलता रहा है. वहीं समिति के सदस्यों ने बताया कि यह वार्षिक महोत्सव चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को पूर्णाहुति के साथ महाभंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. कलश यात्रा सोनु शर्मा, हराधन मोदक, समिति के सहदेव रवानी, बिकास महतो , संजय रवानी, राजकुमार प्रमाणिक, मिंटू चंद्र, राखी पटवा, अमरसेन, पप्पूरवानी, दीपू रवानी, घोलटू दे, तापस दे, मंजीत दे, राजू महतो, निरंजन महतो, अनुराग राजगड़िया, शास्त्री लहकार, सचिन मोदक, बापी मोदक, गुही राम मोदक, गणेश मोदक, बापी राय, दुखन महतो, रवि लहकार, संतोष प्रामाणिक, सीमा देवी, गुड़िया देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, सोनाली देवी, बबिता देवी, बर्षा कुमारी, पूनम कुमारी, पायल कुमारी, खुशी कुमारी, नूनी देवी, श्रेया दे, मीरा देवी, शोभा देवी, आदि उपस्थित थे.
0 Comments