पत्नी, एलआईसी डीओ व एलआईसी ब्रांच मैनेजर पर लगाये जालसाजी/धोखाधड़ी के गंभीर आरोप
कतरास: 23-04-2025
एलआईसी कतरास ब्रांच में जालसाजी और फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है। जिसमें कतरास भाजपा मंडल के एक मंत्री इस जालसाजी और फर्जीवाड़ा के शिकार हुए हैं। कतरास बाजार सेलेक्टेड गोविंदपुर(राजहंस फैक्ट्री के पीछे) निवासी राम कुमार साहू जो स्वयं को आरएसएस संगठन का पूर्व सक्रिय सदस्य बताते हैं तथा वर्तमान में भाजपा कतरास मंडल मंत्री के दायित्व को शुशोभित कर रहे हैं। राम कुमार साहू ने बताया कि वे एवं उनकी पत्नी पूनम देवी(40) किसी कारण से पिछले 7 वर्षों से अलग अलग रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अलग होने के दौरान उसकी पत्नी पूनम देवी उसके घर में रखें सभी तरह के दस्तावेज, एलआईसी के सभी दस्तावेज, कागजात, नगदी, गहना ज्वेलर्स, तथा अन्य जरूरी चीजें लेकर चली गई। राम कुमार ने बताया कि विगत 28 मार्च को उसकी पत्नी ने उसके डुप्लीकेट सिग्नेचर करके, 25 साल पुराना फोटो लगाकर एवं अन्य दस्तावेजों का सहारा लेकर एलआईसी कतरास ब्रांच से एलआईसी पॉलिसी सँख्या- 547843266 से 40 हजार 4 सौ 9 रुपये की निकासी कर ली। जिसका मेसेज 28 मार्च की शाम को आया। अगले दिन एलआईसी कतरास ब्रांच के मैनेजर से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने शिकायत लेने से मना कर दिया।
कतरास थाने में दर्ज कराया ऑनलाइन प्राथमिकी, कहा अब तक नही हुई कार्रवाई
फिर 30 मार्च को कतरास थाना में लिखित शिकायत दिया लेकिन थाना के द्वारा अब तक मामले में कोई कार्रवाई नही की गई है। 31 मार्च को कतरास थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराया है।
धनबाद कोर्ट में किया केस, 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
इसके बाद कोर्ट में भी केस किया हूँ जिसका सुनवाई 28 अप्रैल को है। श्री साहू ने कहा कि उसकी पत्नी पूनम देवी ने एलआईसी डीओ राजा एवं एलआईसी ब्रांच मैनेजर कतरास के साथ मिलीभगत कर यह धोखाधड़ी व जालसाजी किया है। पत्नी स्वयं एलआईसी एजेंट भी है। कहा कि पहले भी उसकी पत्नी व एलआईसी डीओ राजा ने उसके साथ धोखाधड़ी और जालसाजी किया है लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांग लिया था।
एलआईसी कतरास ब्रांच में अधिकारियों के मिलीभगत से पहले भी हुए हैं ऐसे फ्रॉड- राम कुमार साहू
साहू ने बताया कि इस तरह के जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले एलआईसी कतरास ब्रांच में पहले भी सुन चुका हूं।
वहीं इस मामले को लेकर भुक्तभोगी राम कुमार साहू की पत्नी पूूूनम देवी ने कहा कि उसके पति के द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत और बेबुनियाद है। डॉक्यूमेंट् में उसके पति के ही हस्ताक्षर हैं। उन्होंने ही उन्हें पैसे दिए हैं। हालांकि खुद से पैसा देना और फिर केस करना सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन सच क्या है यह तो जाँच पड़ताल में ही पता चलेगा।
वहीं कतरास एलआईसी ब्रांच मैनेजर संजय कुमार ने इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ साफ मना कर दिया। अब देखना है कि मामले में पुलिस प्रशासन और एलआईसी क्या कार्रवाई करती है।
वहीं कतरास एलआईसी ब्रांच मैनेजर संजय कुमार ने इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ साफ मना कर दिया। अब देखना है कि मामले में पुलिस प्रशासन और एलआईसी क्या कार्रवाई करती है।
0 Comments