धरने पर बैठे रैयतों से सीओ ने की वार्ता, रैयतों ने कहा वार्ता में नही निकला हल, निकालेंगे शवयात्रा




कतरास: 22-04-2025
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्राम स्वराज अभियान संस्था के बैनर तले पीड़ित परेशान रैयतों ने ने फिर से अंचल कार्यालय बाघमारा के समक्ष धरना दिया। रैयतों ने बताया कि अंचल कार्यालय में जमीन के डिजिटाइजेशन, म्यूटेशन, मापी और लगान का काम सुचारू पूर्वक नहीं हो रहा है। अंचल अधिकारी मनमानी तरीके से काम करते हैं। अंचल में बिचौलियों के द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। अंचल कार्यालय बाघमारा में कोई भी काम सिस्टम से नहीं होता है।  सूचना अधिकार कानून का भी उल्लंघन होता है। आरटीआई के तहत भी सूचनाएं प्रदान नही की जाती है। महीनों से आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं।
आक्रोशित रैयतों ने 29 अप्रैल को अंचल अधिकारी का शवयात्रा निकालने को लेकर इससे संबंधित पर्ची अंचल कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों को बांटा तथा लोगों से उक्त तिथि को शवयात्रा में शामिल होने की अपील की।
              वहीं दोपहर 3 बजे के लगभग अंचल अधिकारी ने रैयतों के साथ वार्ता की। वार्ता के दौरान अंचल अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कुछ लोगों के आवेदनों का निष्पादन कर दिया है तथा जो प्रक्रियाधीन है वो भी जल्द ही निष्पादित कर दिया जायेगा। हालांकि रैयतों ने बताया कि जिन आवेदनों का निष्पादन उन्होंने किया है उनमें से अधिकांश त्रुटिपूर्ण है और परेशानी को बढ़ाने वाला है। कुछ मामलों को छोड़कर सभी मामला पेंडिंग ही है।
रैयतों ने कहा कि वे लोग वार्ता से संतुष्ट नही है। 29 अप्रैल को अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो का शवयात्रा निकाला जायेगा और उनके काम करने की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा कि कैसे पिछले कई महीनों से गरीब रैयतों को उसका काम न करके परेशान किया जा रहा है। कहा कि शवयात्रा इसलिए निकाला जाएगा ताकि शासन और प्रशासन की नींद खुल सके और हम सभी गरीब परेशान रैयतों को न्याय मिल सके।

Post a Comment

0 Comments