बिलासपुर में पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह: सदर बाजार निवासी रितेश सलूजा पर जानलेवा हमला, आरोपी अजय ठाकुर फरार
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शहर के सदर बाजार निवासी रितेश सलूजा पर सोमवार को उस वक्त जानलेवा हमला हुआ, जब वे अपने निजी कार्य से कोटा रोड की ओर जा रहे थे। घटना मोहन भाटा क्षेत्र के पास की बताई जा रही है, जहां एक युवक ने पीछा करते हुए अचानक रितेश सलूजा पर हमला कर दिया।
हमले में रितेश सलूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत संभालते हुए कोटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार रितेश के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुराना विवाद बना हमले की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर युवक की पहचान अजय ठाकुर के रूप में हुई है, जो बिलासपुर का ही रहने वाला है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, रितेश सलूजा और अजय ठाकुर के बीच पुराना आपसी विवाद पहले से ही चल रहा था, जिसकी एक रिपोर्ट शहर कोतवाली थाने में दर्ज है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के बीच आपसी कहासुनी और झगड़े का मामला पहले भी संज्ञान में आ चुका है।
घटना के बाद कोटा थाना पुलिस सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पीड़ित रितेश सलूजा का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी अजय ठाकुर की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह साफ होता नजर आ रहा है कि हमला पूर्व नियोजित था और पुरानी रंजिश के चलते किया गया।
कोटा थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "हमें घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ित का इलाज चल रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुराने मामले की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।"
0 Comments