शनिवार को भाजपा समर्थित आजसु के गिरिडीह लोकसभा उम्मीदवार व निवर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कतरास एवं आसपास के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट मांगा. जनसंपर्क अभियान की शुरुआत टंडा बस्ती के मिश्रा टोला से किया. इसके बाद सांसद प्रत्याशी श्री चौधरी का काफिला निचितपुर, सिंदवारटाँड़, पोचरी, मुराईडीह कॉलोनी, कतरास, अंगारपथरा, श्यामडीह आदि दर्जन भर से अधिक स्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाए. जगह जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर सांसद प्रत्याशी ने मोहल्लों और बस्तियों की महिलाओं से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा चुनाव के बाद सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
वहीं विपक्ष को सत्ता का लालची और भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि आज विपक्ष के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के अंदर हैं. केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज, स्वच्छ भारत मिशन, दर्जनों आईआईटी संस्थान, जन धन योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, डिजिटल इंडिया, आदर्श ग्राम योजना, अटल पेंशन योजना, मेक इन इंडिया जैसे कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया.
सांसद प्रत्याशी श्री चौधरी ने सभी लोगों से अपने पक्ष में मतदान कर पुनः एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया. वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जीत निश्चित है. लोग नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह, जदयू नेता सुभाष राय, भाजपा नेता पप्पू सिंह, सुधीर चौहान, किशोर महतो, मोहम्मद सलमान, भोला राय, दीपक तिवारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
0 Comments