लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर जिला पुलिस
काफी चौकस है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिये कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है । समय समय पर मिली सूचनाओं के आधार पर अवैध धंधे बालू, कोयला हो या शराब तुरंत छापामारी करती है । इसी आलोक में आज पुलिस ने सिंदरी मोड़ के निकट कुशेश्वर महतो के होटल में छापामार कर कार्टून में रखा हुआ देशी विदेशी शराब जप्त किया । संचालक महतो एवं उसके कर्मी होटल के पिछले दरवाजे से अँधेरे का लाभ उठाते हुये भाग निकले । नामजद प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है ।
इस सम्बंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार को गोपनीय सूचना मिल रही घी की उक्त होटल में अवैध रूप से देशी विदेशी शराब बेची जा रही है । थाना प्रभारी दलबल के साथ सत्यापन के लिये कुशेश्वर महतो के होटल पंहुंचे । पुलिस को आते देख होटल संचालक महतो एवं उसके कर्मचारी होटल के पिछले दरवाजे से फरार हो गए । पुलिस होटल के अंदर पहुंची तो कार्टून में रखा तूफानी देशी शराब ,विदेशी एम्पीरियल ब्लू,मैकडोल ,बीबीएफबी शक्तिमान की बोतलें कार्टून में रखी मिली जिसे जप्त कर लिया । जप्ती सूची के लिये जब कोई नही मिला तो दो आरक्षी संजय कुमार पासवान ( 1637) एवं लव कुमार सिंह (1100) स्वतंत्र गवाह बने । विधिवत जप्ती सूची बनाया गया जिस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए । जप्त शराब को पुलिस थाने लाई और कानूनी करवाई में जुट गई है ।
0 Comments