मथुरा महतो के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने को लेकर रोहित यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न


धनबाद(कतरास): 13-05-2024
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह गिरिडीह लोकसभा के उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक तेतुलिया में हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष रोहित यादव उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक बूथ में 10-10 लोगों को जोड़े. कार्यकर्ता अपने टोला, मोहल्ला, दोस्तों, रिश्तेदारों को भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो को वोट देने के लिए प्रेरित करें. माताओं, बहनों, भाइयो एवं आम जनता से तीर धनुष छाप में वोट देकर महागठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. कहा कि चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई मुख्य मुद्दा है. रोजगार नही मिलने के कारण लोग यहाँ से पलायन कर रहे हैं. बाघमारा में डर की राजनीति का खात्मा करेंगे. गठबंधन की सरकार में सभी लोग मिलजुल कर खुशी और सुकुन से रहेंगे. 
कार्यक्रम की अध्यक्षता परेश दसौंधी व संचालन सोनू शर्मा ने किया. मौके पर बिनय पासवान, रामजी यादव, ब्रजेश सिंह, दिलीप मिश्रा, इंद्रदेव पासवान, मो मिराज, विनय पासवान, विजय साव, मो आमिनुल्लाह, मान सिंह , मुन्ना सिद्दकी, डिंपल सिंह, विकाश लाला, सुजीत रजक, सोनू राय, मनीष यादव, अनुराग राजगढ़िया, सुमित कुमार, राखोहरी पटवा, कुलदीप राय, विशाल सिंह, कामेश्वर दास, बंटी शर्मा, संजीव पांडे, जयराम दास, मो इनायत, टेकलाल गोप, संजय जयसवाल, मो हसन आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments