Type Here to Get Search Results !

हाईवे पर गाड़ियां रोककर मनाया बर्थडे, दर्जनभर युवक गिरफ्तार — बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रशासन को खुली चुनौती

हाईवे पर गाड़ियां रोककर मनाया बर्थडे, दर्जनभर युवक गिरफ्तार — बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रशासन को खुली चुनौती


बिलासपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देर रात हाईवे को जाम कर बर्थडे सेलिब्रेशन करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया।

तीन लग्जरी कारों को बीच सड़क पर खड़ा कर केक काटना और आतिशबाजी करना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब दर्जनभर युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

हाईवे बना पार्टी स्थल

सूत्रों के अनुसार, देर रात यह युवक दल नेशनल हाईवे की लेन पर पहुंचा और बिना किसी डर के तीन कारें बीच सड़क पर खड़ी कर दीं।

कार के बोनट पर केक रखा गया, तेज संगीत बजा और जमकर आतिशबाजी की गई।

धुआं फैलने से सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया

पुलिस की तत्परता — दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा गया

सकरी थाना प्रभारी टीआई विजय चौधरी ने बताया कि वे देर रात गश्त पर थे, तभी हाईवे पर आतिशबाजी की सूचना मिली।

टीम मौके पर पहुंची और युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा गया।

तीनों कारों को जब्त कर लिया गया है और सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 और 122/177 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की रिपोर्ट आरटीओ को भेजी गई है।

कांग्रेस नेता का बेटा सहित कई रसूखदार शामिल

जांच में सामने आया कि यह बर्थडे सेलिब्रेशन कांग्रेस नेता के बेटे सुजल देवांगन का था।

उसके साथ कई कारोबारी परिवारों के बेटे भी मौजूद थे —

सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू।

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢