Type Here to Get Search Results !

पुलिस के जांच अभियान में पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार




जोगता:  21-05-2025
अपराध को अंजाम देने के फिराक में लगे एक अपराधी के मंसूबे को जोगता पुलिस ने नाकाम कर दिया। अपराधी को हथियार के साथ मौक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया। दरअसल बुधवार की देर रात वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिले गुप्त सूचना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने जांच अभियान शुरू किया।
विशेष जांच अभियान के दौरान पुराना श्याम बाजार, सीआईएसएफ कैम्प के समीप मोड़ पर एक सफेद रंग का अपाची मोटरसाईकिल पंजीयन संख्या - JH10CZ-6099 को जांच के दौरान रोका गया, जिसके उपरांत बाइक सावर एक अपराधर्मी रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाये अभियुक्त के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर इसके एक अन्य सहयोगीयों तथा मोटरसाईकिल पर सवार दूसरे व्यक्ति के विरुध छापामारी जारी है। गिरफ्तार युवक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। 

गिरफ्तार अभि० का नाम - रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती, उम्र-करीब 28 वर्ष, पिता- रामचन्द्र भुईया उर्फ राजकुमार भारती, पता- सिजुआ 10 नंबर मोड़, थाना- जोगता, के पास से  एक देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस जिसके पेंदे में KF 7.65 लिखा हुआ, एक  मोटरसाईकिल TVS Apachi रजिस्ट्रेशन नंबर – JH10CZ-6099 बरामद किया गया।
आपराधी के विरुद्ध पूर्व में जोगता थाना कांड संख्या-01/2018, दिनांक 09/01/18, धारा-452/386/387/427/323 /504/506/34 भा०द०वि०, आरोप पत्र संख्या-02/18, दिनांक-31/01/2018
(2) जोगता थाना कांड संख्या-03/2025, दिनांक-18/02/2025, धारा-191 (2)/191(3) /109/126(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट 1 लगाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢