वार्ता के बाद रेस हुआ विभाग, हजारों शिक्षकों को जल्द मिल सकता है इसका लाभ- चंदन मोदक
कतरास: 22-05-2025
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड सरकार के सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के साथ 4% वार्षिक बढ़ोतरी का मांग कर रहे सहायक अध्यापकों का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह से मिलने राँची पहुँचे। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अपना मांग पत्र प्राथमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय को सौंपा। शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों का 4% वार्षिक मानदेय वृद्धि को लेकर टुंडी विधायक ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह से टेलिफोनिक वार्ता की। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने टुंडी विधायक एवं प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य के शहरी क्षेत्र को भी 4% वार्षिक मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसको लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है।
चंदन मोदक ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों का 4% वार्षिक मानदेय वृद्धि का मामला वर्ष 2023 से ही लंबित पड़ा है। मामले की जानकारी टुंडी विधायक को होने पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो हम पीड़ित शिक्षकों के साथ खड़े हुए हैं और इस मामले का निराकरण करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शहरी क्षेत्र में 4% वार्षिक मानदेय बढ़ोतरी की स्वीकृति मिल जाती है, तो इससे राज्य के लगभग 3 से 4 हजार सहायक अध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता श्री राजेन्द्र प्रसाद राजा चंदन मोदक, विरेन्द्र कुमार शर्मा, मोतीलाल महतो, परितोष महतो, माणिक महतो, राजेश कुमार शामिल रहे।


Post a Comment
0 Comments