स्वतंत्र पत्रकारों के सशक्तिकरण की ओर एक ऐतिहासिक कदम: बना राष्ट्रीय संगठन
बिलासपुर छत्तीसगढ़: पत्रकारिता की दुनिया में बदलाव की बयार लाते हुए एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन अस्तित्व में आया है, जिसका मुख्यालय छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित है। यह संगठन विशेष रूप से उन स्वतंत्र पत्रकारों, मीडिया कर्मियों और संस्थानों के लिए समर्पित है, जो संसाधनों की कमी और तकनीकी चुनौतियों के बीच भी सच्चाई को सामने लाने का साहस करते हैं।
संगठन का उद्देश्य (Vision):
स्वतंत्र पत्रकारों को सशक्त बनाना, उन्हें एक राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना, और डिजिटल मीडिया के हर क्षेत्र में तकनीकी व नैतिक सहयोग प्रदान करना।
जुड़ने के प्रमुख फायदे (Benefits):
वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल, प्रिंट मीडिया डिज़ाइनिंग में तकनीकी सहयोग
एंकरिंग, स्क्रिप्टिंग, वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक्स डिज़ाइन की सुविधा
- पत्रकारिता पर नि:शुल्क सलाह व मार्गदर्शन
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाचारों का प्रमोशन
- डिजिटल मीडिया में ब्रांडिंग और हाइलाइटिंग सुविधा
- एफिलिएटेड संस्थानों को ID कार्ड, अपॉइंटमेंट लेटर, प्रेस लैटर
- राष्ट्रीय पहचान और नेटवर्किंग का सशक्त अवसर
- 24x7 तकनीकी और मार्गदर्शक सहयोग
- संस्थागत सहयोग हेतु विशेष प्रशिक्षण और परामर्श सुविधा
- नियमित कार्यशालाएं, सेमिनार और संवाद मंच
संगठन का लक्ष्य (Mission):
भारत के हर कोने से सच्ची, निर्भीक और जनसेवी पत्रकारिता को एक मंच प्रदान करना, जहाँ कोई भी पत्रकार अपने कार्य के लिए संसाधनों और सहयोग के अभाव में पीछे न रह जाए।
भावनात्मक जुड़ाव (Empathy Statement):
जब दुनिया आगे बढ़ जाती है, तब पत्रकार ही होते हैं जो पीछे मुड़कर सच्चाई को खोजते हैं। यह संगठन उन्हीं पत्रकारों के सम्मान और सहयोग के लिए समर्पित है, जो कैमरे के पीछे खड़े रहकर समाज के लिए लड़ते हैं।




Post a Comment
0 Comments