Type Here to Get Search Results !

दसवीं एवं बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित




कतरास: 24-05-2025
सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरीकला में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण मेघावी छात्र छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर मेंडल, प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ सर्वमंगला प्रसाद एवं प्राचार्य डॉ प्रभा सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जूनियर छात्र छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बताया कि दसवीं कक्षा में प्रिन्स कुमार ने प्रथम स्थान और बारहवीं में मिन्शु प्रसाद गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों से प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य बताया।

बाकी सभी सफल छात्रों ने इंजीनियर और डाक्टर बनने का लक्ष्य बताया। इसके अलावे समर कैंप का समापन समारोह का आयोजन भी किया गया। गर्मी छुट्टी में सिनीयर छात्र छात्राओं का डाउट क्लासेस /अतिरिक्त कक्षाएं संचालित हो रहा है ताकि आने वाले परीक्षा में बेहतर परिणाम हो।
               इस मौके पर चैयरमेन महेंद्र प्रसाद, डॉ हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर, बिन्दु कुमारी, मृत्युंजय मंडल, जितेन्द्र विश्वकर्मा, विकास कुमार, किसन कुमार, बिरेंदर रवानी,
सभी शिक्षक शिक्षिकाए एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय मंडल ने किया।

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢