Type Here to Get Search Results !

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा ग्राम उर्तूम में आयोजित एन0एस0एस0 कैंप में लगाई गई चेतना "यातायात की पाठशाला



दिनांक 13/11/24
"शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा ग्राम उर्तूम में आयोजित एन0एस0एस0 कैंप में लगाई गई चेतना "यातायात की पाठशाला"
बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के आदेशानुसार एवं नवपदस्थ ट्रैफिक प्रभारी श्री शिवचरण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में इन दिनों लगातार विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में चेतना "यातायात की पाठशाला" आयोजित कर विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा

इसी क्रम में आज यातायात के प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री शिव चरण सिंह परिहार के दिशा निर्देश में ग्राम उर्तुम में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर अंतर्गत चेतना "यातायात की पाठशाला" लगाई गई, जिसमें यातायात से उमाशंकर पांडे भुवनेश्वर मरावी, रोशन खेस के द्वारा महाविद्यालय एवं स्थानीय स्कूल के छात्राओं की बड़ी संख्या को यातायात के संबंध में सुरक्षित जानकारी दी

उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात के संबंध में बारीकी से जानकारी देते हुए उमाशंकर पांडे ने बताया कि यदि बच्चे भी माता-पिता को बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते या मोबाइल से बातें करते वाहन चलते मना करें तो इसका सीधा प्रभाव हमेशा के लिए उनके मन मस्तिष्क पर होगा।कार्यक्रम के दौरान उमाशंकर पांडे ने विद्यार्थी के समूह को सड़क दुर्घटना के कारण और निवारण की भी बारीकी से जानकारी दी एवं कार्यक्रम के अंत में यातायात के नियमों के प्रति हमेशा निष्ठावान होने की शपथ भी दिलाई।


Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢