कतरास: 08-02-2025
जमुनिया नदी के कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से पिछले तीन दिनों से कतरास में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण जमुनिया नदी के जल पर निर्भर रहने वाली एक बड़ी आबादी जल संकट से त्राहिमाम कर रही है। तिलाटाँड़ लाला टोला निवासी शिक्षक दीपक सिन्हा ने बताया कि जल संकट के कारण रोजमर्रा की दिनचर्या अव्यवस्थित हो गई है। दिनभर पानी की जुगाड़ में रहना पड़ता है। इसके कारण दूसरे कार्य नहीं हो पाते हैं। पानी की कमी के वजह से घर के कई कार्य करने में परेशानी होने लगी है। *जल के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।* अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखते हुए तत्काल इसका निदान करना चाहिए।
वही मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड संख्या एक के समाजसेवी डॉक्टर मधुमाला ने तत्काल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की और उन्हें जल समस्या से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंपा। डॉ मधुमाला ने बताया कि पिछल तीन दिनों से पूरे कतरास क्षेत्र में जमुनिया जलापूर्ति के कर्मचारियों के हड़ताल करने के कारण क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत हो गई है। आम जनजीवन त्रस्त हो गया है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कर्मचारियों के वेतन भुगतान के साथ-साथ निर्बाध रूप से जमुनिया का जल कतरास में सुचारू रूप से शुरू कराने का आग्रह किया। बताया गया कि विभाग द्वारा जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता किया जा रहा है।
0 Comments