झारखण्ड के सोशल एक्टिविस्ट पंकज कुमार यादव को अफ्रीका के मेडागास्कर में अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान सोमवार को मेडागास्कर की राजधानी अन्टाननरीवो में दी गयी है. यह सम्मान ओरफिलिनत होप नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने दी है. पंकज यादव ने बताया कि झारखण्ड में जनाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने, पब्लिक राइट के हक़ की लड़ाई लड़ने समेत जनहित में किये गए कार्यो के लिए उन्हे सम्मानित किया है. मेडागास्कर सरकार के सहयोग से संचालित इस अंतरास्ट्रीय संस्था ने पंकज के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था.
संस्था के बच्चों के बीच पंकज यादव ने झारखण्ड में किये गए जनहित कार्यों का उल्लेख किया तथा भारत में जनता के लिए बनाये गए शिक्षा के अधिकार, भोजन के अधिकार, सेवा के अधिकार, स्वास्थ के अधिकार समेत अन्य अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी. मेडागास्कर के बच्चों ने उत्सुकता से भारत के लोगों तथा बच्चों को दिए गए अधिकारों को सुना तथा अपने अनुभव शेयर किये. संस्था के आमंत्रण पर मेडागास्कर पहुंचे पंकज यादव ने भारत और मेडागास्कर के पुराने संबधों को भी जाना. उल्लेखनीय है कि पंकज यादव झारखण्ड में मुखर होकर भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं .पंकज की शिकायत पर ईडी, सीबीआई, एसीबी जैसी जाँच एजेंसियां कई मामलों में जाँच कर रही है. साथ ही पंकज जनाधिकारों के प्रति लोगो को हमेशा जागरूक करते रहते हैं.

Post a Comment
0 Comments