चास दुधीबाजार निवासी 72 वर्षीय हिंगलाल महतो पिछले कुछ दिनों से घर से लापता हैं. लापता हिंगलाल महतो के पोता जयदेव कुमार महतो ने गुमशुदगी की रिपोर्ट चास थाने में लिखवाई है. थाने में दी गई शिकायत में उन्होंने लिखा है कि उनके दादाजी हिंगलाल महतो(उम्र 72 साल, कद 5 फीट 6 इंच) 28 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे घर से सफेद कमीज और काले रंग की लुंगी पहनकर निकले और फिर लौट कर वापस घर नही आये.

Post a Comment
0 Comments