तेतुलमूड़ी 6/10 के लोगों ने बीसीसीएल सिजुआ एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमूड़ी पैच में संचालित हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग कंपनी पर नियमों का उल्लंघन कर उत्खनन कार्य करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के द्वारा चोरी छिपे बिना सूचना दिए हैवी ब्लास्टिंग किया जाता है जिससे उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है। जान माल की क्षति होने की भी संभावना लगातार बनी हुई है. मंगलवार को अचानक किये गए हैवी ब्लास्टिंग से मन्ना राय के घर के एडबेस्टर पर पत्थर आ गिरा जो एडबेस्टर को तोड़ते हुए सीधे बेड पर आ गिरा. हालांकि उस वक़्त बेड पर कोई सोया नही था नही तो अनहोनी हो सकती थी.
वहीं जितेन्द्र राय व छोटु राय का घर टूट गया. संयोग से किसी के जान माल की हानि नही हुई. जबकि दुर्गी देवी, भिखारी भुइँया, मैरून खातून, पिंटू कुमार, कौशर खान आदि दर्जन भर से अधिक लोगों के घरों में दरारें पड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर दुर्गी देवी के सर पर जा लगा ये तो उनकी किस्मत रही कि उन्हें आंशिक चोटें आई और वे बाल बाल बच गए. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के साइट इंचार्ज जितेन्द्र सिंह द्वारा बार बार यहाँ से हमलोगों को हटने को कहा जाता है. अक्सर डराते धमकाते रहता है. उसके द्वारा बिना सूचना और सायरन बजाए ब्लास्टिंग कर दिया जाता है उसके बाद वो तुरंत यहाँ से भाग जाता है ताकि ग्रामीणों का विरोध न झेलना पढ़े. बताया कि कंपनी वैसे जगह विस्थापन करना चाहती है जहाँ रहने की कोई सुविधा नही है. कम से कम पानी, बिजली, शौचालय सहित 2 कमरों का मकान दिए जाने की मांग की.
बता दे कि तेतुलमूड़ी 6/10 कॉलोनी के नाम से प्रसिद्ध इस कॉलोनी 40-50 घरों में कुल दो-ढाई सौ लोग रहते हैं जिनके सर पर हमेशा मौत के बादल मँडराते रहते हैं. बिना नियम कानून और बिना सुरक्षा के उपाय किये हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य करने के कारण कभी भी यहाँ बड़ी दुर्घटना घट सकती है जिसमे जान माल की भारी क्षति हो सकती है. ऐसा होने पर ग्रामीणों ने इसका जिम्मेदार कम्पनी प्रबंधन को होने की बात कही. मौके पर अनिता देवी, बिंदु देवी, आशा देवी, राहुल चौहान, जितेन्द्र भुइँया, भिखारी भुइयां, मन्ना राय, जितेन्द्र राय, छोटु राय, दुर्गी देवी, भिखारी भुइँया, मैरून खातून, पिंटू कुमार, कौशर खान आदि लोग उपस्थित थे
0 Comments