गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के धावाचिता पंचायत अंतर्गत दलदली गांव के बदाही टोला(आदिवासी बस्ती) के रहने वाले दर्जनों लोग अपने संसदीय क्षेत्र के सांसद को नहीं पहचानते हैं. कई लोग तो अपने सांसद का नाम भी नहीं जानते है. इस गांव के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सड़क और पानी की है. सड़क नही होने के कारण इस आदिवासी बस्ती का कनेक्शन मुख्य मार्ग(8लेन) से नही है. इतना ही नही कच्ची सड़क की भी ऐसी स्थिति नही है कि कोई भी चार पहिया वाहन बस्ती तक पहुंच सके. शायद इसलिए अभी तक कोई सांसद या सांसद प्रत्याशी इस बस्ती की ओर रुख नही कर सके. गांव वालों ने बताया कि इस बस्ती में पूर्वजों का बनाया हुआ एक कुआं है जो पूरे बस्ती की प्यास मिटाती है. 5 वर्षो में विकास के नाम पर एक जलमीनार बैठाया गया है जिसकी टंकी लीक है और उससे पानी की हल्की धारा बहते रहती है. पूछने पर कहा कि यदि जल मीनार और कुआं सुख जाए तो यहां के लोगों की हालत बिना पानी के मछली जैसी हो जाएगी. बीते 5 वर्षो में न तो कोई स्कूल बना है और न तो कोई स्वास्थ्य केन्द्र. किसी की तबियत खराब हो जाये तो अस्पताल में भर्ती कराने के लिए राजगंज या धनबाद जाना पड़ता है. अपने सांसद के बारे में पूछने पर आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग अपने सांसद को नही पहचानते हैं. नाम भी नही सुने है, देखा भी नही है. इस गांव में कभी आये भी नही है. चुनाव के समय कुछ लोग आते हैं फिर 5 साल तक नही दिखते हैं. केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे के जानकारी देते हुए कहा कि गैस सिलिंडर तो मिला है लेकिन गैस का कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण दोबारा कभी गैस नही भराया है.
देश भर में सड़क निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है ये कहने पर ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग कई वर्षों से सड़क शिलान्यास करने की आस में बैठें हैं. केवल शहरों में सड़क निर्माण करने से विकास नही कहलाता है. वैसे जगहों पर भी सड़क बनना चाहिए जहां हमारे जैसे लोग रहते हैं. अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि सड़क नही होने के कारण कोई अपना रिश्ता इस गांव में नही करना चाहता है. जिस गांव में सड़के नही हो उस गांव में और क्या विकास हो सकता है. अपनी सरकार में विकास की गंगा बहाने की दावा करने वाली भाजपा सरकार में आज भी ऐसे कितने जगह है जहाँ आज़ादी के 75 साल बाद भी न सड़क बना है और न ही मूल भूत सुविधाएं ही पहुंची है.
बता दे कि उक्त क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत आता है जहाँ से आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी पिछले 5 वर्षों से सांसद हैं. इस बार भी आजसू के सी पी चौधरी भाजपा गठबंधन से गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार बने हैं जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को इस सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है.

Post a Comment
0 Comments