मजदूर दिवस के अवसर पर कतरास क्षेत्र के अंतगर्त सलामपुर हीरक कैंप में बैठक रखा गया जिसमे मुख्य रूप में विस्तापित सघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप महतो ने कहा कि मजबूत दिवस पर शहीद मजदूरों को शत शत नमन श्रद्धांजलि , विस्तापित सघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप महतो हीरक कैंप के विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए क्षेत्र का दौरा किया सारी समस्या को जल्द से जल्द निवारण करेंगे ओर सभी युवाओं ने रोजगार क्रांति करने का सकल्प लिया। मौके पर मोनू कुमार, चंदन कुमार,कुणाल कुमार,अभय कुमार,अजय कुमार,राजू कुमार,डिंकू कुमार,रोहित कुमार,मनीष कुमार,प्रेम कुमार,सोनू कुमार,सनी कुमार,साहिल कुमार,गौतम कुमार,छोटू कुमार,राकेश कुमार, ,टिंकू कुमार,उत्तम कुमार,सूरज चौहान,सोनू चौहान,रवि कुमार,राजू चौहान,सुनील प्रजापति , सागर महतो, बलराम महतो, बिट्टू महतो, सत्यजीत महतो, बिशाल महतो, प्रेम महतो आदि उपस्थित थे।
मजदूर दिवस पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने शहीद मजदूरों को दी श्रद्धांजलि
May 01, 2024
0
धनबाद(कतरास): 01-05-2024
Tags

Post a Comment
0 Comments