Type Here to Get Search Results !

मथुरा महतो के नामांकन में हजारों राजद कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में पहुंचेंगे इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता- रोहित यादव

धनबाद(कतरास): 05-05-2024
6 मई 2024 को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जिसमें हजारों की सँख्या में राजद कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता पहुँचेंगे. उपरोक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान बाघमारा के राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रोहित यादव ने अपने आवासीय कार्यालय तेतुलिया में कहा. राजद नेता श्री यादव ने कहा कि 6 मई को सुबह 10 बजे कतरास श्यामडीह, भटमुरना, सोनारडीह, निमतल्ला, सिनीडीह, खरखरी, पचगढ़ी बाजार, अंगारपथरा एवं महुदा से लगभग 2000 से अधिक राजद झामुमो व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का काफिला निकलेगा जो बोकारो सेक्टर 5 पहुंचेगा. काफिला में लगभग 300 वाहन रहने की संभावना है. ये काफिला वहां सभा में तब्दील हो जायेगा. सभा मे बाघमारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सबसे बेहतर रहेगी. काफिला में किसी पब्लिक को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जायेगा. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री कल्पना सोरेन एवं अन्य बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे. महंगाई, लूट और भ्रष्टाचार की मार झेल रही जनता इस बार तानाशाही सरकार को हटाने के लिए बढ़ चढ़ कर वोट करेगी. वहीं प्रेस वार्ता में उपस्थित झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अजमुल अंसारी व झामुमो के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे. मौके पर कांग्रेस के बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो, पानु अंसारी, संजय रजवार, रौनक सिन्हा, पंकज दिनकर, जाहिद अंसारी, पारस ठाकुर, ऋतिक सिंह, डब्लू बास्की, सोनु कुमार व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢