नगर निगम ने बिना नोटिस दिए तोड़ दिये दो मनिहारी की दुकानें, परिवार बैठा धरना पर

धनबाद(कतरास) :  05-05-2024
कतरास थाना चौक स्थित दो मनिहारी का दुकानो को अचानक नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा 10 मिनट के अंदर तोड़ दिया गया ना किसी तरह का नोटिस ना किसी तरह का सूचना. यह दोनों दुकान करीब 100 वर्षों से इसी स्थान पर लगते आ रहा है. बिहार सरकार के द्वारा पेपर भी है. लेकिन नगर निगम ने न किसी की सुनी ना कुछ सोचा अचानक से कार्रवाई कर दी गई. दुकानदार ने बताया कि कतरास पचगढ़ी थाना चौक के आसपास कई सैकड़ो दुकान अवैध रूप से है. लेकिन सिर्फ हम दोनों के ही दुकानों पर कार्रवाई की गई. ऐसा क्यों और किसके कहने पर इस तरह का कार्रवाई हुई?
रात 12 बजे पूरे परिवार के साथ अपने दुकान के स्थान पर धरना पर बैठे हुए है. पूछे जाने पर बताया कि जब तक हम लोगों को इंसाफ नहीं मिलती है तब तक हम लोग धरना पर बैठे रहेंगे. अगर इंसाफ नहीं मिला तो आत्मदाह भी कर लेंगे. नगर निगम से कार्रवाई से अजय गोस्वामी सोनी कुमारी अशोक गोस्वामी राजकुमार गोस्वामी अमर गोस्वामी पूरा परिवार इसी दुकान के कमाई से भरण पोषण कमाई करके भरण पोषण होता है.
 परिवार में लगभग दो दर्जन लोग हैं. डेली कमाने खाने वाले हैं. अब उनका दुकान उजाड़ जाने से खाने के भी लाले पड़ जाएंगे. नगर निगम के इस तरह के कार्रवाई होने पर लोगों में चर्चा का विषय बना है.
इस गरीब परिवार के मदद के लिए ना कोई नेता ना कोई सामाजिक कार्यकर्ता सामने आया है.

Post a Comment

0 Comments