रविवार को यूथ ब्रिगेड के बैनर तले हजारों कार्यकर्ताओं ने श्यामडीह कतरास स्थित स्वागत भवन में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जिससे कतरास बाघमारा मुख्य मार्ग में स्वागत भवन के समीप दोपहिया वाहनों का तांता लग गया. कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रोहित यादव को बाघमारा से महागठबंधन प्रत्याशी बनाने की मांग की. इसके साथ ही हॉल में रोहित यादव जिंदाबाद के नारे गूँजने लगे. इससे पहले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव थे. मौके पर पहुंचे जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रोहित यादव से उनकी मुलाकात बहुत पुरानी नहीं है लेकिन आज से कुछ महीना पहले पहली मुलाकात में ही वह रोहित यादव से खासे प्रभावित हो गए. लोगों के बीच रोहित यादव की लोकप्रियता और उनकी जनकल्याणकारी सोच और भावना से वे बहुत खुश हुए. उन्होंने मौजूद लोगों को पार्टी से अधिक प्रत्याशी को महत्व देने की बात कही. सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि यदि यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता और बाघमारा की जनता रोहित यादव को प्रत्याशी बनाने पर विचार करती है, तो वे इसका स्वागत करते हैं और हर तरह से रोहित यादव को समर्थन करने का ऐलान करते हैं.
वहीं हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर गदगद हुए राजद नेता रोहित यादव ने कहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधियों ने सालों से बाघमारा की जनता को छलने और ठगने का काम किया गया है. हालांकि उन बातों को पीछे छोड़ते हुए कार्यकर्ताओं के सहयोग से और जनता की आशीर्वाद से वह चुनाव मैदान में अवश्य उतरेंगे. जनता जनार्दन है, आशीर्वाद लेने बाघमारा की जनता के बीच जाएंगे और उनकी प्रत्येक समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करने का भी प्रयास करेंगे. कहा कि विषम परिस्थितियों में लोगों के लिए खड़ा होना और उनके समस्याओं को दूर करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं. कार्यक्रम का संचालन सोनू शर्मा एवम अध्यक्षता बैद्यनाथ यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रखण्ड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, खरखरी पंचायत की पूर्व मुखिया पिंकी देवी, गुलशन खातून, ममता गोप, सीमा देवी, पप्पू दुबे, दिलीप मिश्र, रामजी यादव, प्रकाश यादव, रूखी शर्मा, बिनय पासवान, मो मिराज , संजीव पांडे, सोनू राय, विजय दासौंधी, मो आमीन, बीजू साव, गुड्डू कुमार, भोला दास, दीपक शर्मा, विशाल यादव, राजा सिंह, राजू, आनंद, रंजीत, मनी यादव, राजू रवि, विक्रांत, रानी यादव, संजय भगत, सोना दे, मो दिलदार, मो सफी, मो इनायत , मो मुजाहिद, मोनू यादव, रोशन हजारी, विजय पासवान, निरंजन साव, आदि सैकड़ों महिलाए और पुरुष उपस्थित थे.



Post a Comment
0 Comments