आगामी 30 जुलाई को जनशक्ति दल के स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो ने कांको मोड़ स्थित अपने प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता में सूरज महतो ने अपने संगठन के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूरे होने की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 1 वर्ष में हमने और जनशक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों तक पहुंचने का काम किया और उनसे मिलकर बाघमारा की समस्याओं से रूबरू हुआ. पिछले 1 वर्ष में बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता जनशक्ति दल से जुड़े है. आने वाले दो - तीन महीना में लगभग 40000 कार्यकर्ता को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बाघमारा में बेरोजगारी चरम सीमा पार कर चुकी है. सूरज महतो ने ढुलु महतो एवं जलेश्वर महतो का नाम लिए बगैर कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने पिछले 25 वर्षों में बाघमारा की जनता को बाघमारा के युवाओं को ठगने का काम किया है. रोजगार की लालच देकर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है.
क्षेत्र में अपराध और बढ़ती दहशतगर्दी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तीन बार के विधायक और चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने वाले प्रतिनिधि तथा पूर्व में दो बार विधायक व मंत्री रहने वाले मामा भांजा की जोड़ी ने बाघमारा में गुंडा तत्व और अपराधियों को जन्म दिया है. आउटसोर्सिंग में रोजगार दिलाने के नाम पर बाघमारा के युवाओं को हथियार पकड़ाया जा रहा है. जिसके कारण अपराधी खुले आम हथियार चमकाने और हथियार चलाने से भी नही झिझक रहे हैं. बाघमारा में रोजगार की कमी नहीं है लेकिन वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने आउटसोर्सिंग को गुंडागर्दी करने और रंगदारी करने का एक जरिया बना दिया है.
श्री महतो ने कहा कि यदि बाघमारा की जनता एक बार मौका देती है तो हम सब मिलकर बाघमारा को एक नई दिशा देने का काम करेंगे. यहाँ की जनता आउटसोर्सिंग कंपनियों को चलाने का काम करेगी. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार किया जायेगा. मौके पर बलराम महतो, सुरेश सिंह, मनोज महतो,महादेव दास, देबू सिंह, सुरेश महतो, संजय अग्रवाल, कुणाल कुमार, सतीश शर्मा, सुलतान, अफरोज, प्रवीण शर्मा, सुबोध कुमार, दीपक शर्मा, अताउल, रहमत, सम्पू पांडे, रवींद्र रजवार, राजकुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित थे.



Post a Comment
0 Comments