संकल्प एजुकेशन के द्वारा आयोजित महर्षि वेदव्यास जयंती पखवारा के आठवें दिन रविवार को केवट टोला कतरासगढ़ में गौर केवट ने महर्षि वेदव्यास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि महर्षि वेदव्यास हमारे पूर्वज थे. उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने से मनुष्य के जीवन में तरक्की के द्वार खुलते हैं. उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण ही हमारी उन्नति का घोतक है. मौके पर संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो दीपक कुमार साव,अनुभव पांडे ,विक्रम केवट ,सुजीत केवट ,जतन केवट ,गोल राजेश केवट ,दुलाल केवट ,चंद्रशेखर केवट ,लकी केवट ,भुवन केवट ,जगदीश कुमार, धनेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी पप्पू निषाद ,रविंद्र निषाद ,ललन निषाद ,अनिल निषाद, मनोरमा देवी ,बैजनाथ केवट आदी का सराहनीय योगदान रहा.
महर्षि वेदव्यास के बताए मार्ग पर चलने से जीवन में तरक्की के द्वार खुलते हैं- गौर केवट
July 28, 2024
0
Tags


Post a Comment
0 Comments