Type Here to Get Search Results !

रेल पुल के नीचे बने सड़क के गड्ढे में गिरा युवक, हुआ घायल


स्थानीय युवकों ने किया सड़क जाम, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की

बाघमारा: बाघमारा प्रखंड कार्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित हीरक रोड बड़ा पांडेयडीह रेलवे पुल (अंडरपास) के नीचे बने सड़क के   गड्ढे में सुबह एक युवक अपने बाइक से गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोटे भी आई है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. दरअसल रेलवे पुल के नीचे सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जो की हल्की-फुल्की बारिश और बहते पानी से अक्सर भरे रहते हैं. बरसात होने पर पूरा सड़क जलमग्न हो जाता है. जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को बहुत दिक्कत होता है और जाने अनजाने में गड्ढे में गिर जाते हैं. जिससे यात्रियों को चोटें भी लगती है. 

मामले को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष विकास महतो, बाघमारा कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष एवं अन्य युवकों ने उक्त हीरक रोड को घण्टो जाम कर दिया. जिससे दोनों और आने-जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. विकास महतो ने बताया कि उक्त सड़क बाघमारा, बेरमो और कोयलांचल को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है जो की भी कनाली रेलवे पुल के पास सड़क में गड्ढा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. गड्ढे में जल जमाव के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस के युवा नेता अजय महतो ने बताया कि उक्त सड़क को ठीक कराए हुए 6 महीने ही बीते होंगे कि फिर से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इस ओर ना तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का. बताया कि अंचल, प्रखंड एवं जिले के सभी आला अधिकारी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. वहीं ग्राम स्वराज अभियान के संस्थापक जगत महतो ने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार शिकायत किया है. उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए एक पत्र के अनुसार पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने धनबाद उपयुक्त को जानकारी देते हुए लिखा है कि रेलवे द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने के कारण उक्त पुल में होने वाले जल जमाव के निकासी का कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि वोट देने और टैक्स देने के बावजूद भी हमें अच्छी सड़के, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है. जनता अपने अधिकार से वंचित रह जाती है. बता दे की सड़क जाम करने के दौरान युवकों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ठीकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर राहुल पांडेय, सूरज चौहान, सुधांशु, सूरज, अभय, इंद्रजीत, चंदन, दिलीप, अभिषेक, गोलू आदि मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢