कतरास के रानी बाजार स्थित महिला डीएवी महाविद्यालय कतरास में बुधवार को सीएससी केंद्र का उद्घाटन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्य सुषमा चतुर्वेदी ने फीता काटकर सीएससी केंद्र का उद्घाटन किया. प्रज्ञा केंद्र के संचालक राजदेव चौधरी ने बताया कि यहां पर झारखंड सरकार की सेवाएं, आधार सेवाएं, मतदाता सेवाएं, भारत बिल पेमेंट, स्वास्थ्य सेवाएं, शैक्षणिक सेवाएं, प्रधानमंत्री योजना से संबंधित सेवाएं, वित्तीय समावेशन सेवाएं, स्किल सेवाएं एवं अन्य सरकारी सेवाएं आदि से संबंधित ऑनलाइन कार्य किए जाएंगे. कंप्यूटर कोर्स भी कराया जाएगा. इसके अलावा पासपोर्ट बनाने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. छात्राओं को रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, एनडीए, एयर फोर्स, नेवी, यूपीएससी आदि से संबंधित तैयारी भी ऑनलाइन कराई जाएगी.
अब कॉलेज की छात्राओं को कॉलेज में ही मिलेगी हर सुविधाएं- प्राचार्या
वहीं महाविद्यालय की प्राचार्या सुषमा चतुर्वेदी ने कहा कि महाविद्यालय में प्रज्ञा केंद्र खुलने से यहां की छात्राओं को ऑनलाइन कार्य करने के लिए अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यहां के छात्र बाजार से कम शुल्क में किसी भी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आवेदन अथवा अन्य ऑनलाइन कार्य करा सकेंगे. मौके पर प्रोफेसर संगीता कुमारी, प्रोफेसर शोभा सिंह, प्रोफेसर के के सिंह, प्रोफेसर अमित राय, प्रेमनाथ सिंह, अर्पण एवं सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थे.




Post a Comment
0 Comments