‘अब जाग जाओ-बाघमारा बचाओ’ अभियान-पांचवें दिन भी जारी: सिनीडीह व टुंडू पंचायत के गांवों का किया गया भ्रमण, लोगों ने किया जोरदार स्वागत


बाघमारा को बनाएंगे देश का एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र: सूरज महतो
कतरास (बाघमारा): 08-10-2024
जनशक्त‍ि दल का ‘अब जाग जाओ-बाघमारा बचाओ’ अभियान संगठन के अध्‍यक्ष सह विधायक प्रत्याशी सूरज महतो के नेतृत्व में जारी है। सोमवार 7 अक्टूबर को अभियान के पांचवें दिन श्री महतो का कारवां कच्ची-पक्की पगडंडियों से होता हुआ विधानसभा क्षेत्र के सिनीडीह व टुंडू पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंचा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा में सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे। ढोल-नगाड़े के साथ निकाली गई जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश देखी गई। गांवों में जैसे ही कारवां पहुंचा ग्रामीण श्री महतो को फूल मालाओं से लाद दिया तथा जोर-जोर से सूरज महतो जिंदाबाद, बाघमारा के विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो, क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में, के नारे लगाए। कांरवां का एक तरफ खुद प्रत्याशी सूरज महतो तो दूसरी तरफ महिला मंडली का उनकी धर्मपत्नी गुडि़या देवी नेतृत्व कर रही थीं।  श्रीमती गुडिया देवी के नेतृत्व क्षमता को देख महिला कार्यकर्ताओं में काफी उमंग देखे जा रहे हैं। आज के जनसंपर्क अभियान को संबोधि‍त करते हुए विधायक प्रत्यशी श्री महतो ने कहा कि ‘अब जाग जाओ-बाघमारा बचाओ’ अभियान के पांचवें दिन के पदयात्रा से ही बाघमारा का मिजाज स्पष्‍ट हो चुका है। लोग ‘अंधेर गर्दी, चौपट राजाओं’ से पूरी तरह उब चुके हैं और इस बार हरहाल में बदलाव के मूड में है। श्री महतो ने कहा कि जनता अब खुल कर कहने लगी है कि 25 सालों में बाघमारा का विकास नहीं बल्क‍ि विनास हुआ है। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि ठगा हुआ महसूस कर रही बाघमारा की जनता को स्वच्‍छ, इमानदार व कर्मठ उम्मीदवार की तलाश है। श्री महतो ने कहा कि इसबार मौका मुझे देकर देखिए पूर्व के जनप्रतिनिधियों का ‘पाप’ को मैं धोकर दिखउंगा। उन्होंने कहा कि गांवों में वो हर सुख-सुविधा होगी, जिसकी ग्रामीण महसूस करते हैं। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा को देश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। पदयात्रा के दौरान गांवों में विभिन्न भगवान व देवी-देवताओं के मंदिरों में श्री महतो ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया।

Post a Comment

0 Comments