मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पोलैंड संसदीय समिति प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पोलैंड संसदीय समिति प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य मुलाकात


रायपुर। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने पोलैंड के विदेशी मामलों की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अतिथियों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बस्तर आर्ट प्रतीक चिह्न और राजकीय गमछा भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और निवेश की संभावनाएं प्रमुख रहीं। मुख्यमंत्री ने पोलैंड के प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ आने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की आशा जताई।

 

Post a Comment

0 Comments