नगरीय निकाय चुनाव 2025: दिव्यांगों और बुजुर्गों ने पेश की मिसाल, युवा मतदाताओं में दिखा जोश
बिलासपुर, 11 फरवरी 2025 – नगरीय निकाय चुनाव 2025 में जिलेभर में मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसमें दिव्यांग, बुजुर्ग और युवा मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का जज्बा
बिलासपुर के कोनी स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र क्रमांक 488 में 62 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती मीनू सिंह अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचीं। उन्होंने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। इसी तरह, 70 वर्षीय बुजुर्ग मिलऊ दास, जो रामकृष्ण परमहंस वार्ड के निवासी हैं, ने भी मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन किया।
85 वर्षीय श्रीमती नाजिमा अली और 77 वर्षीय श्री रामप्रसाद यादव ने भी मतदान कर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। रतनपुर के शहीद नूतन सोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 में 77 वर्षीय रामकुमारी बाई और दिव्यांग भागमती बाई ने मतदान कर अपनी खुशी जाहिर की।
युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह
डीपी लॉ कॉलेज के मतदान केन्द्र क्रमांक 413 में पहली बार मतदान करने आई प्रियांशी सिन्हा वोट डालने को लेकर बेहद उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अपने मताधिकार का उपयोग कर रही हूं। हमें अपने वोट का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए।" इसी तरह, छात्रा निधि गुप्ता, समीक्षा भोसले और मानसी यादव ने भी पहली बार मतदान किया।
महामाया टेक्निकल कॉलेज, रतनपुर के युवा मतदाताओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया। रतनपुर के खईय्या पारा प्राथमिक स्कूल में केन्द्र क्रमांक 26 में मतदान करने पहुंचे श्रीमती यासमीन खान और उनके पति जमील खान ने कहा कि सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
दृष्टिबाधित मतदाता ने किया मतदान
रतनपुर के पुराना बस स्टैंड हाई स्कूल के केन्द्र क्रमांक 260 में दृष्टिबाधित दिव्यांग युवा मतदाता निलेश सूर्यवंशी ने पहली बार मतदान किया। उनके लिए विशेष सहायक की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे वे आसानी से मतदान कर सके।
लोकतंत्र की मजबूती में जनता की भागीदारी
शहर के ओछिनापारा और नवापारा के मतदान केन्द्रों में भी बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं।
इस चुनाव में दिव्यांगों, बुजुर्गों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया, जिससे लोकतंत्र की मजबूती का उदाहरण पेश हुआ।
0 Comments