नगरीय निकाय चुनाव: कानून-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
बिलासपुर छत्तीसगढ़, 09 फरवरी 2025: आगामी नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।
500 से अधिक पुलिसकर्मी और 50 से अधिक वाहन रहे शामिल
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कलेक्टर अवनीश शरण (IAS) और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने किया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान 500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और 50 से अधिक पुलिस वाहन फ्लैग मार्च का हिस्सा बने।
शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का प्रदर्शन
फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इसका उद्देश्य नागरिकों को भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए प्रेरित करना और असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देना था। फ्लैग मार्च निम्नलिखित मार्गों से होकर गुजरा:
रूट: पुलिस लाइन – सत्यम चौक – अग्रसेन चौक – CMD चौक – तारबाहर चौक – शिव टॉकीज चौक – गांधी चौक – गुरुनानक चौक – शनि मंदिर – राजकिशोर नगर चौक – अपोलो चौक – अमरैया चौक – चिंगराजपारा – रामायण चौक – अशोक नगर चौक – नूतन चौक – महामाया चौक – नेहरू चौक – सिम्स चौक – कोतवाली चौक – पुराना बस स्टैंड – मगरपारा चौक – जरहाभाठा – राजीव गांधी चौक – महाराणा प्रताप चौक – गुम्बर चौक – मिनी बस्ती – राजेन्द्र नगर चौक – अम्बेडकर चौक – वापस पुलिस लाइन।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की सख्ती
इसी तरह, ग्रामीण इलाकों में भी थाना-चौकियों के पुलिसकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया, जिससे गांवों में भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने गांवों में जाकर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने के लिए कहा।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, धमकी, दुष्प्रचार, शराब वितरण, या वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
नागरिकों से निष्पक्ष मतदान की अपील
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या चुनाव संबंधी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को देने को कहा गया है।
"हमारा लक्ष्य है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो," – रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर।
"सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें," – अवनीश शरण, कलेक्टर, बिलासपुर।
पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह सतर्क
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने यह साफ कर दिया है कि नगरीय निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
0 Comments