समिति के रिंटू बनर्जी, सुरेश दुबे, मणिकांत सहाय एवं सोनु चौरसिया हनुमान चालीसा में देंगे अपनी आवाज
कतरास: 06-02-2025
भारत मंगला आरती समिति जल्द ही अपनी आवाज में श्री हनुमान चालीसा प्रस्तुत करने जा रही है। इस हनुमान चालीसा में मंगला आरती समिति के सदस्य गायक रिंटू बनर्जी, सुरेश दुबे, मणिकांत सहाय एवं सोनु चौरसिया अपनी आवाज में हनुमान चालीसा पाठ करते नजर आएंगे। इसे हिन्द स्टूडियो में शूट किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति के अमन जायसवाल ने बताया कि समिति अब केवल कतरास कोयलांचल तक सीमित नही रही है अब यह पूरे झारखंड में अपना हनुमान चालीसा पाठ कर रही है। आग्रह करने पर समिति के सदस्य झारखंड के बाहर जाकर भी हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं।
समिति का उद्देश्य अब पूरे भारत मे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। अधिक से अधिक लोग धर्म के प्रचार प्रसार अभियान का हिस्सा बने, इसी सोच के साथ हर पल कार्य किया जा रहा है। साथ ही समिति के अपने सदस्य अपनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके पीछे का मूल उद्देश्य ये है कि सदस्यों में भक्ति की भावना और अधिक जागृत होगी साथ ही उसके कला का निखार भी होगा। हमारे कुछ भाई बंधु आर्थिक रूप से सम्पन्न नही हो पाने के कारण अपनी कला का प्रदर्शन उच्च मंच पर नही कर पाते हैं। वैसे प्रतिभाशाली गायक कलाकारों के आगे बढ़ने के लिए यह एक सीढ़ी का काम करेगा। अमन ने बताया कि समिति में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जो अब सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ अपनी कला से भी सबको परिचित करवायेंगे



Post a Comment
0 Comments