कोंडागांव मुठभेड़ में दो खूंखार माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद
कोंडागांव (छत्तीसगढ़) – उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव-नारायणपुर के सीमावर्ती किलम-बरगुम मरकामपाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को हुई पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में कुल 13 लाख रुपये के इनामी दो खूंखार नक्सली ढेर कर दिए गए।
सटीक खुफिया सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। कुछ ही देर चली मुठभेड़ के बाद दो माओवादी मारे गए।
मुठभेड़ स्थल से घातक हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन माओवाद के सफाए की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म करने तक अभियान जारी रहेगा।




Post a Comment
0 Comments