Type Here to Get Search Results !

साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर अवनीश शरण ने सुनीं जनसमस्याएं, कई मामलों का मौके पर निराकरण

साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर अवनीश शरण ने सुनीं जनसमस्याएं, कई मामलों का मौके पर निराकरण

बिलासपुर, 21 अप्रैल 2025 – कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए तत्परता दिखाई। दूर-दराज से आए ग्रामीणों और नागरिकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रेषित करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खजुरीनवागांव के सरपंच और ग्रामीणों ने गांव में मिडिल स्कूल प्रारंभ करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि स्कूल भवन वर्ष 2011 से बना है, लेकिन अब तक संचालन शुरू नहीं हुआ है। बच्चे 6 किलोमीटर दूर सकरी या देवरी पढ़ाई के लिए जाते हैं। कलेक्टर ने इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत घुटकु के सरपंच और ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया। कलेक्टर ने इस आवेदन को पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता (ईई) को सौंपते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

मस्तूरी विकासखंड के ग्राम लोहर्सी निवासी ईश्वर डहरिया ने बिजली खंभे से होने वाली समस्या की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन मकान के ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा है और खंभा गिरने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है। कलेक्टर ने यह मामला ग्रामीण विद्युत मंडल के अधीक्षण अभियंता को सौंपा।

बिल्हा विकासखंड के भैसबोड़ निवासी वेदराम बंजारे ने अपनी 0.20 डिसमिल भूमि का ऑनलाइन रिकार्ड में अंकन कराने की मांग की। यह मामला एसडीएम बिल्हा को सौंपा गया।

27 खोली निवासी बिजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अपने दिव्यांग बच्चे का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में यूकेजी कक्षा में प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने इसे जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा।

तखतपुर के ग्राम पंचायत कुरेली निवासी श्रीमती रामेश्वरी यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने की मांग की। यह मामला जिला पंचायत सीईओ को सौंपा गया।

मोपका निवासी बिक्रम साय पैकरा ने अपने मकान के नक्शा नियमितीकरण का आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को भेजा गया।

कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा समस्याओं की सुनवाई में दिखाई गई तत्परता से आम जनता में भरोसा और उत्साह देखा गया। जनदर्शन में समाधान की दिशा में उठाए गए त्वरित कदम प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢