Type Here to Get Search Results !

बड़ी खबर - बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी, 5 जुआरी गिरफ्तार, 4 फरार, मोटरसाइकिल व नकदी जब्त

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी, 5 जुआरी गिरफ्तार, 4 फरार, मोटरसाइकिल व नकदी जब्त

बिलासपुर, 24 जुलाई 2025। पचपेड़ी पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि 4 आरोपी फरार हो गए। छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्ते ताश, ₹16,100/- नकद, तथा 6 मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹3 लाख) जब्त किए हैं।

1. तीज राम सांडे पिता केजाऊ राम, उम्र 51 वर्ष, निवासी ठाकुर देवा (मल्हार चौकी)

2. गुलशन बघेल पिता गुहिरा बघेल, उम्र 27 वर्ष, निवासी सरगांव (मस्तूरी थाना)

3. जगबंधु पटेल पिता जोगीराम पटेल, उम्र 48 वर्ष, निवासी केवटाडीह (पचपेड़ी थाना)

4. उत्तम सिंह ठाकुर पिता भान सिंह ठाकुर, उम्र 58 वर्ष, निवासी नेवारी (मल्हार चौकी)

5. अजय थवाईत पिता राधेश्याम, उम्र 48 वर्ष, निवासी जोधरा (पचपेड़ी थाना)

फरार 04 आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध जुआ-सट्टा के विरुद्ध अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (CPS) एवं एसडीओपी मस्तूरी श्री लाल चंद मोहले (CPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्री श्रवण कुमार ने टीम गठित कर कार्यवाही की।

मुखबिर से सूचना मिली कि विद्याडीह टांगर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और उक्त सामग्री जब्त करते हुए 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी/कर्मचारी:

थाना प्रभारी श्रवण कुमार, प्रधान आरक्षक किशोर वानी, प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे, आरक्षक गजपाल जांगड़े, प्रशांत महिलांगे, अरुण लहरे, ज्ञान भारद्वाज, रघुनाथ रेडी, नरसिंह राज, लक्ष्मण देवांगन एवं अजीत कांत ने पूरी कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।


Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢