रात में ताले तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे लगातार हो रही चोरियों पर सकरी पुलिस की सख्ती, दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर | सकरी थाना क्षेत्र
सकरी थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में की गई। मामले का पहला अपराध क्रमांक 233/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। प्रार्थी, साईं नेचर सिटी निवासी ने 16 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर आलमारी से 15 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। वहीं दूसरा मामला अपराध क्रमांक 958/25 धारा 331(4), 305(ए), 307 बीएनएस के तहत दर्ज हुआ, जिसमें सकरी बटालियन निवासी शिवकुमार ने 21 नवंबर 2025 को नारायणी होम्स, संबलपुरी स्थित अपने घर से 20 हजार रुपये नगद चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों मामलों की विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सकरी क्षेत्र का निगरानी बदमाश महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति अपने साथियों के साथ चोरी की घटनाओं में सक्रिय है। सूचना की तस्दीक के बाद थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति पिता रामकुमार उम्र 24 वर्ष एवं उसके साथी महेंद्र साहू पिता रामलाल साहू उम्र 39 वर्ष, दोनों निवासी सकरी जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने साईं नेचर सिटी सकरी एवं नारायणी होम्स संबलपुरी में चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड और चाकू जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक विजय चौधरी, एएसआई सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक मालती तिवारी, आशीष शर्मा, अफ़ाक़ ख़ान, पवन बंजारे, सुमंत कश्यप एवं विनेंद्र कौशिक की सराहनीय भूमिका रही।
— पुलिस की तत्परता से सकरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगी लगाम


Post a Comment
0 Comments