धनबाद(ढांगी): 05-05-2024गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के तोपचांची विधानसभा अंतर्गत ढांगी पंचायत के ढांगी बस्ती में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. पंचायत के दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीणों ने बताया कि 5 साल में नेताओ के हालात तो बदले लेकिन ढांगी बस्ती के लोगों की समस्याएं जस की तस है. बस्ती में 6 जलमीनार है जिनमें से 3 चालू और 3 खराब पड़ा हुआ है.

आधा दर्जन से अधिक चापाकल महीनों से खराब पड़े हैं. बस्ती में घोर जलसंकट है. पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति है. कुछ दूरी पर एक खदान है. बस्ती के सैकड़ों लोग उसी खदान के पानी को नहाने एवं अन्य कार्यों के लिए उपयोग में लाते हैं.

दशकों से सड़क नही बनने के कारण सड़क जहाँ तहां से टूट फुट गया है. बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं. बिजली के खम्भे दूर दूर लगे होने के कारण तार झूल गए हैं.

बांस के सहारे बिजली की तारें लटकी हुई है. जो एक बड़ी अनहोनी को निमंत्रण दे रही है. बरसात के दिनों में करंट फैलने का डर बना रहता है. बगल में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है जिसमे डॉक्टर नही आते हैं.

एक दो नर्स रहती है. करोड़ों की लागत से बने इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ नही मिल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग विकास के नाम पर 5 साल तक ठगे गए हैं. इस बार अपने हक और अधिकार के लिए वोट करेंगे. बस्ती के लोगों ने बताया कि उनलोगों ने वर्तमान सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी को पिछले चुनाव के बाद नही देखा है. वहीं कुछ ग्रामीण अपने सांसद का नाम भी नही बता पाए.
0 Comments