दाखिल खारिज एवं अन्य मामलों को लेकर एक बार फिर से ग्राम स्वराज अभियान ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना देने का ऐलान किया है. ग्राम स्वराज अभियान के संस्थापक जगत महत्व ने कहा कि दाखिल खारिज एवम जमीन के सुधार का कोई भी काम अंचल कार्यालय में सिस्टमेटिक तरीके से नहीं हो रहा है. यहां के रैयत/भू स्वामी को अपना जमीन संबंधी किसी भी काम को कराने के लिए या तो बिचौलिया को पकड़ता है या फिर अंचल अधिकारी के कार्यालय में धरना देता है. दोनो ही रूप में जनता को काफी परेशानी होती है. उन्होंने बताया की पुन: रैयतों की समस्या के निदान के लिए एक बार फिर ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले अंचल कार्यालय, बाघमारा में आगामी 11 जून से धरना पर बैठने जा रही है. इन संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद को लिखित पत्र प्रेषित कर रैयतों की समस्या का निराकरण नहीं होने पर रैयत ग्रामीण का धरना देंगे इसकी सूचना दिया गया है.
श्री महतो ने बताया की पिछले धरना के दौरान अंचल अधिकारी ने कई दाखिल खारिज एवम जमीन की ऑनलाइन प्रविष्टि का काम लोगो का कर दिया है परंतु सिस्टेमेटिक रूप से अंचल कार्यालय में कार्य नहीं होने के कारण एक बार फिर लोग धरना में बैठने को विवश है. कहा कि यह धरना ग्राम स्वराज के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार महतो के नेतृत्व में दिया जायेगा.

Post a Comment
0 Comments