डॉ० मधुमाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, पुतला दहन कार्यक्रम किया स्थगित
कतरास: 25-09-2024
वार्ड न० एक की समाजसेविका डॉ० मधुमाला के चेतावनी के बाद लिलोरी मंदिर पार्क से भटमुरना मोड़ तक स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट लगाने के मामले में एनएचएआई धनबाद ने नगर निगम धनबाद को सशर्त अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है.
बुधवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए डॉ० मधुमाला ने बताया कि लिलोरी मंदिर पार्क से भटमुरना मोड़ तक स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट नही लगे रहने के कारण अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. इन दुर्घटनाओं में जहां दर्जनों लोग घायल हुए हैं वहीं कुछ लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. मामले को लेकर कई बार एनएचएआई एवं नगर निगम से पत्राचार किया गया था. लेकिन एनएचएआई धनबल के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दिए जाने के कारण नगर निगम धनबाद के द्वारा एनएच-32 सड़क में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अधर में लटका हुआ था.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनएचएआई धनबाद ने नगर निगम धनबाद को सशर्त एनएच 32 में स्ट्रीट लाइट लगाने का अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है. बता दे कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एनएचएआई के द्वारा नगर निगम को एनओसी नही दिए जाने के कारण कुछ दिन पहले डॉ मधुमाला ने 25 सितंबर 2024 को एनएचएआई के परियोजना निदेशक का पुतला दहन करने का ऐलान कर दिया था.
लेकिन 24 सितंबर को ही एनएचएआई ने निगम को इस मामले में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया. जिसके कारण अब पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. वहीं प्रेस वार्ता में लिलोरी मंदिर पार्क के पास गलत दिशा से मन्दिर की ओर जाने, राहुल चौक, भगत सिंह चौक एवं कतरास कॉलेज के पास अंडर पास बनाने तथा सोनारडीह फाटक व लिलोरी मन्दिर रेलवे फाटक का चौड़ीकरण करने का मामला भी उठाया गया. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० स्वतंत्र कुमार एवं मधुमाला ने उक्त मामलों को लेकर सुनियोजित ढंग से संबंधित विभागों के समक्ष अपनी मांग रखने की बात कही. कहा कि आवश्यकता पड़ी तो कतरास की जनता के हित मे चरणबद्ध आंदोलन भी किया जाएगा. मौके पर निलेश सिंह, अनुराग राजगढ़िया आदि लोग मौजूद रहे.





Post a Comment
0 Comments