कलेक्टर-एसपी ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा, कोटवारों और सचिवों को दिए निर्देश
बिलासपुर, 09 फरवरी 2025 – नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर और कोटा में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही, कोटा ब्लॉक के सचिवों और कोटवारों की बैठक लेकर निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की।
स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर-एसपी ने सबसे पहले रतनपुर के शहीद नूतन सोनी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम और सहायक रिटर्निंग अधिकारी से की गई तैयारियों की जानकारी ली।
उन्होंने मतदान दलों के प्रवेश, वाहन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था और सामग्री वितरण काउंटर का अवलोकन कर निर्देश दिए कि मतदान दलों को कोई असुविधा न हो। नगर पालिका परिषद रतनपुर में कुल 15 वार्ड और 29 मतदान केंद्र हैं, जिनमें सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके बाद कलेक्टर-एसपी ने कोटा जनपद पंचायत सभाकक्ष में कोटवारों और सचिवों की बैठक लेकर मतदान तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
मतदान केंद्रों में सुविधाओं को लेकर निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं – बिजली, शौचालय, पानी, रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने पर भी जोर दिया, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
कलेक्टर ने कोटवारों को निर्देश दिया कि वे मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, "आपकी जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति निर्भीक और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करे।" साथ ही, समूह की दीदियों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।
एसपी ने कोटवारों को बताया 'प्रशासन की आंख-कान-नाक'
एसपी रजनेश सिंह ने कोटवारों और सचिवों से कहा कि वे चुनाव प्रक्रिया के मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने कोटवारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे प्रशासन की आंख, कान और नाक हैं। पंचायत स्तर पर उन्हें स्पेशल पुलिस ऑफिसर के रूप में जिम्मेदारी निभानी होगी और चुनाव से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन तक पहुंचानी होगी।
उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने में आप सभी का अहम योगदान है।"
कोटा में भी किया निरीक्षण
इसके बाद कलेक्टर-एसपी ने कोटा के डीकेपी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण और बैठक में सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एसडीएम एस.एस. दुबे, जनपद सीईओ युवराज सिन्हा और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन की तैयारियों से साफ है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
0 Comments