कतरास: 28-03-2025
इन दिनों कतरास थाना क्षेत्र में लोहा कोयला माफियाओं के साथ-साथ चोरों का भी आतंक बढ़ गया है। गुरुवार की देर रात चोरों ने कतरास कॉलेज में चोरी करने का असफल प्रयास किया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कतरास कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वे लोग नीचे के परिसर में कमरे में थे। देर रात को कुछ असामाजिक तत्व कॉलेज के पीछे की तरफ से छत पर चढ़े और बिना किसी आवाज के छत के ऊपर बने क्लास रूम में घुसने के लिए लोहे के गेट को ईंट से उचकाकर अंदर प्रवेश किया। लेकिन कोई भी समान नही लेकर गए। बताया कि अंदर में टेबल, बेंच और हजारो रुपये के कीमती एलईडी प्रोजेक्टर लगा था। लेकिन कोई भी सामान की चोरी नही हुई। मामले को लेकर कतरास कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह को हुई, उसके बाद उन्होंने कतरास पुलिस को मौखिक रूप से घटना की जानकारी दी। बताया कि कॉलेज बंद होने के कारण अगले दिन लिखित रूप से थाने में शिकायत दी जाएगी। पूछने पर बताया कि ऊपर के कमरों एवं बरामदे में सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है। जल्द ही पूरे कॉलेज परिसर में जहां जहां कैमरा नही है वहां वहां सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा। बता दे कि महज कुछ दिन पहले ही कतरास थाना के सामने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति लूट ली थी। हालांकि अब तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 10 दिन पहले फुलवार मौजा में जमीन मापी करने गए एक अमीन के उपर अपराधियों ने हमला कर अमीन को लहूलुहान कर दिया था। इधर आये दिन लगातार बाइक चोरी और अन्य अपराधिक घटनाएं घट रही है, जिससे पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है। लोगों का कहना है कि कतरास के लोगों की सुरक्षा अब भगवान के भरोसे ही है।

0 Comments