मुंगेली जिले की खास खबर अवैध धान पर हुई का कार्रवाई, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त

मुंगेली जिले की खास खबर

अवैध धान पर हुई का कार्रवाई, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त

मुंगेली: 06 नवम्बर 2025  

कलेक्टर  कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व अवैध धान की रोकथाम हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। 

इसी कड़ी में खाद्य विभाग एवं मण्डी की संयुक्त टीम द्वारा गल्ला व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई कर अवैध धान पाएं जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई।
 जिला खाद्य अधिकारी  डड़सेना ने बताया कि गल्ला व्यापारियों (थोक एवं चिल्हर) के यहाँ निरीक्षण कर पुराने धान का प्रकरण बनाया गया। कार्रवाई के तहत पथरिया में श्री ओम ट्रेडिंग संचालक पार्वती डड़सेना के यहाँ से 112 क्विंटल, डड़सेना ट्रेडर्स पथरिया संचालक मेलाराम डड़सेना के यहॉ 97 क्विंटल, सारधा लोरमी में संजय फूड ग्रेन से 150 क्विंटल, दुर्गा ट्रेडर्स मुंगेली से 22 क्विंटल, डोंगरिया लोरमी के रंगनाथ श्रीवास के यहां
से 50 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। उन्होंने बताया गया कि अवैध रूप से संग्रहित धान को मंडी
अधिनियम के तहत जप्त किया गया है तथा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 



Post a Comment

0 Comments