जिला सीईओ ने पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की
मुंगेली:06 नवम्बर 2025
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने आज जिला पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पीएम जनमन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजना की प्रगति, अपूर्ण आवासों की स्थिति और तकनीकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम जनमन अंतर्गत सभी अपूर्ण आवासों को समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। साथ ही जिन आवासों की प्रगति 50 प्रतिशत से कम है, उन्हें 15 दिनों के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायतवार निर्माण कार्यों के प्रगति के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि कई ग्राम पंचायतों में कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है। इस पर नाराजगी जताते हुए जिला सीईओ श्री पाण्डेय ने नोडल अधिकारियों को ग्रामवार प्रगति रिपोर्ट तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को उनके ग्रामों में अपूर्ण आवासों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने यह भी कहा कि जनपद पंचायतों के तकनीकी सहायकों को हर सप्ताह क्षेत्र भ्रमण कर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी। जहां तकनीकी समस्याएं हैं, वहां तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि “पीएम जनमन योजना का उद्देश्य हर पात्र परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में उपसंचालक पंचायत, जनपद पंचायत सीईओ, परियोजना अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



0 Comments