डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0 के संबंध में प्रशिक्षण आज 06 नवंबर को
मुंगेली:
पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी तथा डिजिटल बनाने के उद्देश्य से डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0 का शुभारंभ किया गया है। यह नवीन संस्करण फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है, जिसके माध्यम से पेंशनधारी बिना किसी कठिनाई के अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
पेंशनधारी आधार फेस और जीवन प्रमाण एप के जरिए आसानी से अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकेंगे। डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 06 नवम्बर को दोपहर 12 बजे आवश्यक प्रशिक्षण सह डिजिटल प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी मुंगेली ने बताया कि शिविर में पेंशनधारियों एवं संबंधित अधिकारियों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी, ताकि आगामी वर्षों में यह प्रक्रिया सुगमता से संपन्न हो सके।
0 Comments