सकरी थाना की बड़ी कार्रवाई — रात में जुआ खेलते चार गिरफ्तार
सकरी थाना क्षेत्र बिलासपुर से बड़ी खबरसकरी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने जुआ खेलते चार आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है।
यह कार्रवाई थाना सकरी की टीम ने अमेरी क्षेत्र में देर रात की,
जहां आरोपी 52 पत्तियों के साथ जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
सहायक उप निरीक्षक राजकुमार वस्त्रकार की अगुवाई में पुलिस ने मौके से
4210 रुपये नकद, 52 पत्ती ताश, एक मोमबत्ती और एक पट्टी जब्त की है।
पुलिस ने समारू रात्रे सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर
थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला अपराध क्रमांक 864/25 के तहत
धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 में दर्ज किया गया है।
सकरी थाना की यह देर रात की कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ रही अवैध जुआ गतिविधियों पर
कड़ा संदेश मानी जा रही है।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि
सकरी थाना का नाम एक बार फिर पॉजिटिव लिस्ट में शामिल हुआ है।
लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी की टीम लगातार इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।


0 Comments