चाकुलिया फर्जी प्रमाण पत्र मामला: SSP ने की प्रेस वार्ता, अब तक 5 गिरफ्तार, आगे भी होगी कड़ी कार्रवाई
चाकुलिया फर्जी प्रमाण पत्र मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अब तक की कार्रवाई की जानकारी मीडिया को दी। SSP ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कुछ लोगों ने सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इसमें संलिप्त व्यक्तियों के साथ-साथ वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने गलत तरीके से लाभ उठाने का प्रयास किया। SSP ने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि जांच अभी जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। SSP ने जनता से अपील की कि वे सत्यापन के बिना किसी भी दस्तावेज का प्रयोग न करें और किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को तत्काल दें।
0 Comments