केस दर्ज होने के बावजूद बाघमारा के रैयतों ने अपने हक-अधिकार के लिए किया आंदोलन, निकाली शवयात्रा
कतरास: "न डरे हैं, न डरेंगे, अपने अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे" यह कहना है अपने जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे रैयत विकास रजवार एवं बाघमारा के अन्य रैयतों की। मंगलवार को रैयतों ने एक बार फिर बाघमारा अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो का इंद्रा चौक बाघमारा से शवयात्रा निकाल कर अंचल कार्यालय बाघमारा के समीप पुतला दहन किया। इस दौरान रैयतों ने भ्रष्ट बाघमारा सीओ मुर्दाबाद, सीओ का राम नाम सत्य है आदि के नारे भी लगाए। मौके पर विधि व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे। पुतला दहन के पश्चात आंदोलन कर रही महिलाओं ने मीडिया को बताया कि जमीन संबंधित कोई भी काम बाघमारा सीओ नहीं कर रहा है।
वीडियो यहां देखे........
काम करने के बदले में लाखों रुपया रिश्वत का मांग कर रहा है। जिसके लिए पिछले 6 महीना से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले मंगलवार को आंदोलन करने के बाद सीओ ने हमारे पति/भाई एवं अन्य सगे संबंधियों पर केस कर दिया। लेकिन हम लोग केस से डरने वाले नहीं हैं। चाहे हम लोगों को जेल भी क्यों न जाना पड़े लेकिन काम होने तक यह आंदोलन इसी तरह से चलते रहेगा। बता दे कि पिछले मंगलवार को बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो का शवयात्रा व पुतला दहन करने के पश्चात सीओ बाघमारा ने बाघमारा थाना में 12 नामज़द लोगों के अलावा 10-15 अज्ञात लोगों पर यह कहकर प्राथमिकी दर्ज कर दिया कि धरना प्रदर्शन व पुतला दहन की सूचना दिए बगैर यह कार्यक्रम किया गया है। जबकि रैयतों का कहना है कि उनके द्वारा स्थानीय थाना, अंचल कार्यालय व एसडीओ धनबाद सहित मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सूचना दी गई है।
जिसमें इस बात को स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि जब तक रैयतों के मामले का निष्पादन सही सही नही हो जाता है तब तक प्रत्येक मंगलवार को बाघमारा सीओ का शवयात्रा व पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा। वहीं धरना का नेतृत्व कर रहे रैयत कमल महतो ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय के समीप बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो तथा धनबाद उपायुक्त का भी शवयात्रा निकालेंगे तथा पुतला दहन करेंगे। क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है जैसे राज्य सरकार के तमाम पदाधिकारी भ्रष्ट बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
0 Comments