शादी कार्यक्रम को लेकर दुर्गापुर जा रहे डिजायर वाहन ने ट्रक में मारी टक्कर, पहुंची पुलिस




 कतरास: 11-05-2025
एनएच 32 राजगंज महुदा मुख्य मार्ग में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।ये दुर्घटनाएं या तो यातायात नियमों का पालन नही करने से होती है या फिर वाहन चालकों की लापरवाही से होती है। रविवार को एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लग्न लेकर(फल, मिठाई एवं अन्य सामान) बोकारो से दुर्गापुर जा रहे डिजायर वाहन( जेएच 09 ए वी 0818) ने बगल में चल रहे ट्रक(ट्रक संख्या- ओ डी 04 G 3334) में दाहिने तरफ से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह तो गनीमत थी कि ट्रक ड्राइवर ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया अन्यथा डिजायर वाहन में सवार लोगों के साथ अप्रिय घटना घट सकती थी। 


बताया जा रहा है कि डिजायर वाहन चालक सड़क के बायीं ओर चल रहा था और अचानक से अपना नियंत्रण खो दिया तथा अचानक से दाईं ओर मोड़ते हुए अपने बगल में चल रहे ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे कुछ दूर तक वाहन घसीटते हुए चला गया। मारुति कार का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उसमे सवार 4 लोग सही सलामत रहे। लेकिन एक बड़ी घटना होने से बच गया।   यह घटना 10 बजे सुबह की है। ट्रक पिग आयरन का मैटेरियल लेकर किंझर(ओडिसा) से आसनसोल(पश्चिम बंगाल) जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल में जुट गई।

Post a Comment

0 Comments