चकरभाठा ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा: बिलासपुर पुलिस की टेक्निकल पकड़ से चार हत्यारे चढ़े हत्थे
बिलासपुर, 24 जुलाई 2025 —
थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत हिरी माइंस इलाके में 17 जुलाई को हुए अज्ञात युवक की हत्या के मामले में बिलासपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में सायबर सेल (ACCU) और चकरभाठा पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया।
हत्या नहीं, एक सुनियोजित पारिवारिक षड्यंत्र था
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक साहिल कुमार पाटले (उम्र 24 वर्ष), निवासी मोहनपुर, बलौदा, हाल निवासी कालिका नगर, तिफरा, की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके अपने ही रिश्तेदारों ने की थी।
मृतक की पत्नी, सास, साढू और साढू के मित्र ने मिलकर यह हत्या सिर्फ पारिवारिक कलह और घरेलू हिंसा से परेशान होकर रची थी। मृतक शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, जिससे नाराज होकर पत्नी वर्षा और उसकी माँ सरोजनी ने साजिश रची और दो अन्य को सुपारी देकर इस नृशंस हत्या को अंजाम दिलवाया।
इस तरह रचा गया खूनी षड्यंत्र
हत्या के बदले में ₹1 लाख देने की बात तय हुई, जिसमें से ₹8,000 एडवांस में दिए गए थे।
घटना वाले दिन आरोपी राजाबाबू खुंटे और विकास आदिले ने साहिल को हिरी माइंस के सुनसान इलाके में ले जाकर शराब पिलाई। नशे की हालत में उन्होंने साहिल के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया और शव को वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
तकनीकी टीम का कमाल: 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले
सायबर सेल और चकरभाठा पुलिस की टीम ने घटना स्थल और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मोबाइल लोकेशन और तकनीकी इनपुट के आधार पर मृतक की पहचान की गई और फिर आरोपियों की पहचान तक पुलिस पहुंची।
गिरफ्तार आरोपी
1. सरोजनी खुंटे (मृतक की सास), उम्र 38 वर्ष
2. वर्षा खुंटे (मृतक की पत्नी), उम्र 20 वर्ष
3. राजाबाबू खुंटे (साढू), उम्र 24 वर्ष
4. विकास आदिले (राजाबाबू का मित्र), उम्र 19 वर्ष
जब्त सामग्री:
एक बजाज पल्सर मोटर सायकल (क्रमांक CG11 BJ 1748)
हत्या में प्रयुक्त पत्थर
चार मोबाइल फोन
पुलिस टीम की सराहना
इस जघन्य हत्याकांड के सफल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने शामिल सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों की सराहना की और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मुख्य अधिकारियों में शामिल रहे:
श्री राजेन्द्र जायसवाल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक - शहर)
श्री अनुज कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक - ग्रामीण व ACCU प्रभारी)
रशमीत कौर चावला (उप पुलिस अधीक्षक)
निरीक्षक उत्तम साहू
सउनि अजरउद्दीन, जीवन जायसवाल
आरक्षक निर्मल सिंह, अमर चंद्रा, आतिश पारिक सहित अन्य स्टाफ


Post a Comment
0 Comments