कतरास में देखा गया विदेशी झंडा लेकर मार्च करते लोग



कतरास: 04-07-2025
धनबाद जिले के कतरास बाजार में शुक्रवार को विदेशी झंडा लिए कुछ लोगों को मार्च करते हुए देखा गया। जिससे हिन्दू संगठनों एवं आम लोगों में उबाल है। वायरल वीडियो में कुछ युवक दो तरह के झंडे लेकर कतरास थाना मोड़ के तरफ जाते हुए दिख रहे हैं। जिस जगह का वीडियो है वो कतरास के राजेन्द्र क्लब के समीप स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप का है। एक झण्डा का रंग काला, सफेद और हरा मिक्स है। बीच में थोड़ा सा काला रंग भी है। जबकि दूसरा झंडा लाल रंग का है जिस पर शायद उर्दू भाषा मे कुछ लिखा हुआ है। कुछ युवक काले रंग का एवं कुछ सफेद रंग का पोशाक पहने हुए हैं। कमर में हरा रंग का एवं अन्य रंग का गमछा बांधे हुए हैं। सभी के सर पर टोपी भी है। कुछ लोगों का कहना है कि उक्त युवक फिलिस्तीन का झण्डा लिए हुए हैं और कुछ संदेहास्पद गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
                        बता दे कि यह नजारा देखने के बाद आम लोगों में इस गतिविधि के खिलाफ नाराजगी और गुस्सा देखा जा रहा है। हिन्दू संगठनों में इस घटना को लेकर काफी उबाल देखा जा रहा है। इसको लेकर हिन्दू संगठनों के लोग आपस मे मीटिंग करना शुरू कर दिए हैं। हिन्दू संगठन के लोग प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे संदिग्ध गतिविधि में प्रशासन को स्वतः संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments